राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में 23 अगस्त को प्रस्तावित संपूर्ण लॉकडाउन के लिए भाजपा चला रही जनसंपर्क अभियान

जोधपुर के ओसियां में भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनसंंपर्क अभियान चलाया रही है. इसके तहत रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजधर्म नहीं निभा रही है, और जनमानस के साथ खिलवाड़ कर रही है.

rajasthan news, jodhpur news
ओसियां में भाजपा चला रही जनसंपर्क अभियान

By

Published : Aug 9, 2020, 6:38 PM IST

ओसियां (जोधपुर). राज्य सरकार कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोधपुर के ओसियां में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों के समर्थन में स्थानीय भाजपा नेता पिछले 5 दिनों से हर पंचायत, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जनसंपर्क कर आगामी 23 अगस्त को ओसियां में संपूर्ण लॉकडाउन रखने की रणनीति को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

जनसंपर्क के तहत पूर्व क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल ने कहा कांग्रेस सरकार राजधर्म नहीं निभा रही है. जनमानस की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिससे आमजन और किसान भारी परेशानी में हैं. फिर भी सरकार के नुमाइंदों को आमजन और किसानों की कोई फिक्र नहीं है. ऐसे में इस महामारी के दौर में स्थानीय किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर ने कहा कि राज्य की सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से कार्य कर रही है. जिसके चलते जनता पिछले 2 साल में ही इस सरकार से ऊब चुकी है. अब सरकार का जाना लगभग तय है. गौरतलब है किसानों की 12 से अधिक मांगों को लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अगस्त माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया रहे हैं.

पढ़ें-बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत

साथ ही आगामी 23 अगस्त को ओसियां क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. जिससे सांकेतिक रूप से जनसमस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया जा सके. वहीं, जनसंवाद के कार्यक्रमों में आमजन और किसानों का राज्य सरकार को लेकर रोष और आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ये थे मौजूद

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शम्भूसिहं खेतासर, पूर्व विधायक भैराराम सियोल, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जगराम बिश्नोई, किसान नेता जसाराम जाणी, प्रतापसिंह भेड़, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान सोनी, पूनम दाधीच सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details