ओसियां (जोधपुर). राज्य सरकार कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोधपुर के ओसियां में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों के समर्थन में स्थानीय भाजपा नेता पिछले 5 दिनों से हर पंचायत, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जनसंपर्क कर आगामी 23 अगस्त को ओसियां में संपूर्ण लॉकडाउन रखने की रणनीति को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
जनसंपर्क के तहत पूर्व क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल ने कहा कांग्रेस सरकार राजधर्म नहीं निभा रही है. जनमानस की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिससे आमजन और किसान भारी परेशानी में हैं. फिर भी सरकार के नुमाइंदों को आमजन और किसानों की कोई फिक्र नहीं है. ऐसे में इस महामारी के दौर में स्थानीय किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर ने कहा कि राज्य की सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से कार्य कर रही है. जिसके चलते जनता पिछले 2 साल में ही इस सरकार से ऊब चुकी है. अब सरकार का जाना लगभग तय है. गौरतलब है किसानों की 12 से अधिक मांगों को लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अगस्त माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया रहे हैं.