जोधपुर.पिछले सात दिनों से जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम को अब उपचार के लिए कोर्ट से पेरोल या जमानत मिलना संभव नहीं है, क्योंकि उसका यहीं पर इलाज शुरू हो गया है. दरअसल, सीने में दर्द की शिकायत होने पर आसाराम को बीते 9 जनवरी को एम्स में भर्ती कराया गया था, जबकि पूर्व में आसाराम ने सिर्फ आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार के लिए हामी भरी थी. हालांकि, एम्स में हुई एंजियोग्राफी में आसराम के हार्ट की दो धमनियों में 90 से 95 फीसदी ब्लॉकेज होने की बात सामने आई. वहीं, इसको लेकर आसाराम के आश्रम की ओर से नियमित रूप से सोशल मीडिया पर हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है, जिसमें बताया गया कि आसाराम के शरीर में खून की कमी है.
हीमोग्लोबिन स्तर घटकर 7 हो गया है, जिसके चलते डॉक्टरों नें एंजियोग्राफी के बाद ब्लॉकेज खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है. इसी बीच शरीर में खून की कमी के उपचार के लिए उसकी कोलोनोस्कोपी की गई. साथ ही टुडी ईको भी किया गया. हालांकि, दोनों ही रिपोर्ट नार्मल आई है. वहीं, आसाराम को ब्लड भी चढ़ाया गया. साथ ही डॉक्टरों ने कैप्सूल एंडोस्कोपी भी की. इससे अब साफ हो गया है कि आखिरकार खून की कमी क्यों हो रही है, लेकिन अभी रिपोर्ट आनी बाकी है. एम्स सूत्रों की ओर से बताया कि अभी एक सप्ताह तक आसाराम को इलाज के लिए यहां रखा जा सकता है, क्योंकि अभी एंजियोप्लास्टी होनी बाकी है.