राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

18 महीने से पोषाहार का पैसा बाकी है, प्रदर्शन के बाद अधिकारी ने 7 दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया - Jodhpur Balesar Anganwadi Worker Performance

महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर आगोलाई और बिराई में 18 माह से बकाया पोषाहार का पैसा और एरियर नहीं मिलने से परेशान आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए बालेसर विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान दिलवाने की मांग की.

Jodhpur Balesar Anganwadi Worker Performance, जोधपुर बालेसर आगंनवाड़ी कार्यकर्ता प्रर्दशन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 10:40 AM IST

बालेसर (जोधपुर ).बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत आगोलाई और बिराई की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 माह से पोषाहार के बकाया पैसों को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया. महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर आगोलाई और बिराई में 18 माह से बकाया पोषाहार का पैसा और एरियर नहीं मिलने से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए बालेसर विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान दिलवाने की मांग की.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सेक्टर आगोलाई और बिराई की कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय में प्रर्दशन करते हुऐ बालेसर विकास अधिकारी सी.एच. कामठे को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके सेक्टर में पिछले 18 माह से गर्मखाना, नाश्ता और सूखे पोषाहार का पैसा नहीं मिला है. वहीं उनका पिछले कई माह से एरियर भी बकाया है. जब भी कार्यालय जाते हैं, एक ही जवाब मिलता की बजट नहीं हैं. अब बजट के अभाव में उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं. अब पोषाहार वितरण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. उन्होंने तुरंत बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की है.

पढ़ें-कोटा: रेलवे लेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें निरस्त

वहीं विकास अधिकारी सी.एच. कामठे ने बताया की सात दिन में उनका बकाया भुगतान जमा करवा दिया जायेगा. इस मौके पर लीला देवी, मंजू देवी, ममता, प्रकाश कवंर, कौश्लया कंवर, राजा देवी सहित आगंनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details