बालेसर (जोधपुर ).बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत आगोलाई और बिराई की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 माह से पोषाहार के बकाया पैसों को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया. महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर आगोलाई और बिराई में 18 माह से बकाया पोषाहार का पैसा और एरियर नहीं मिलने से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए बालेसर विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान दिलवाने की मांग की.
सेक्टर आगोलाई और बिराई की कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय में प्रर्दशन करते हुऐ बालेसर विकास अधिकारी सी.एच. कामठे को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके सेक्टर में पिछले 18 माह से गर्मखाना, नाश्ता और सूखे पोषाहार का पैसा नहीं मिला है. वहीं उनका पिछले कई माह से एरियर भी बकाया है. जब भी कार्यालय जाते हैं, एक ही जवाब मिलता की बजट नहीं हैं. अब बजट के अभाव में उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं. अब पोषाहार वितरण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. उन्होंने तुरंत बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की है.