राजस्थान

rajasthan

बड़ी चूक : दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी तस्कर

By

Published : Apr 16, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:50 AM IST

बीते दिनों भीलवाड़ा के दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. अब इस मामले में पुलिस की एक और नाकामी सामने आई है. इस मामले में जिन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी, उनमें से एक पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद गच्चा देकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर....

accused smuggler absconding,  jodhpur latest hindi news
दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या का मामला

बिलाड़ा (जोधपुर). प्रदेश के कुख्यात तस्करों और भीलवाड़ा पुलिस के बीच पिछले शनिवार को हुई फायरिंग में कोटड़ी और रायला थाना में तैनात दो कांस्टेबलों को गोली मार मौत के घाट उतार फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है. लेकिन इस बीच पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है.ं

पढ़ें-जयपुर ग्रामीण की DST टीम बर्खास्त, बजरी माफियाओं से गठजोड़ की मिल रही थीं शिकायतें

दरअसल, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद और जोधपुर पुलिस की संयुक्त टीमें बदमाशों के हर ठिकानों को खंगाल कर कड़ी से कड़ी जोड़ मामले का पूरा राजफाश करने के प्रयास कर रही है. लेकिन, इस बीच पीपाड़ शहर पुलिस थाना क्षेत्र के चोढ़ा निवासी कुख्यात तस्कर हनुमान विश्नोई को पीपाड़ शहर पुलिस दो दिन पहले कांस्टेबल हत्या प्रकरण में पकड़कर थाने में लाई थी. लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी के थाने से फरार हो जाने से पीपाड़ शहर पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है.

पढ़ें :भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

पुलिस और बदमाशों की आपसी सांठगांठ को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे थे. अब इन बातों को और बल मिल गया है. इस पूरे मामले को लेकर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विभागीय कार्रवाई को लेकर बेखबर है. थाने से इस तरह से तस्कर फरार होने की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने आनन-फानन में चौढ़ा सरपंच को पीपाड़ पकड़कर भीलवाड़ा पुलिस को सौंपे जाने की जानकारी सामने आई है, जो कि फरार आरोपी का भाई बताया जा रहा है.

पूरा घटनाक्रम यूं समझे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के डांगियावास, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के कुख्यात तस्कर जो अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी करते हैं. बीते शनिवार रात भीलवाड़ा पुलिस पर फायरिंग कर दो कांस्टेबलों को गोली मार फरार हुऐ बदमाश जोधपुर जिले के इन तीन थानों क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बताए जा रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस की अलग अलग टीमें दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

पढ़ें-भीलवाड़ा फायरिंग मामला: दोनों जवानों के शव का किया गया पोस्टमार्टम, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

इस बीच सामने आया है कि पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के चौढ़ा निवासी तस्कर हनुमान बिश्नोई से मुलाकात करने के लिए उसका भाई रामचंद्र बिश्नोई आया था. इस दौरान उसने अपनी स्कॉर्पियो की चाबी तस्कर भाई को देते हुए फरार करा दिया और पुलिस मूकदर्शक बन कर रह गई. इस दौरान भागने वाले तस्कर का पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया जा सका. फरार तस्कर हाथ नहीं आने पर पुलिस ने तस्कर के सरपंच भाई को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले में बिलाड़ा थाने का एक थानेदार हुकम गिरी भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित हो चुका है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details