जोधपुर. जिले के मतोडा थाना क्षेत्र ने मंगलवार को हुई एक वृद्धा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम भादा में दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की हत्या और लूट के मामले में आरोपी प्रेमाराम पुत्र मुलाराम जाट को गिरफ्तार किया है. मृतका आरोपी की रिश्ते में काकी है. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल लिया.
पुलिस के अनुसार घटना के दिन वृद्धा घर पर अकेली थी. वह घर में ही दुकान चलाती थी. आरोपी उसकी दुकान पर जर्दा लेने गया था. इस दौरान काकी अनोपी देवी ने उससे बकाया चल रहे 70 रुपए मांगे. बिना पुराना हिसाब चुकता किए महिला ने जर्दा देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. मतोडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने को लेकर सब इंस्पेक्टर मगाराम और उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देने की घोषणा की है.
पढ़ें:Baran Market Trader stab murder: 25 हजार रुपए के लिए व्यापारी की हत्या, मंडी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग
पुलिस ने अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन अनोपी देवी के पति, बेटे और बहू खेत और नरेगा में काम के लिए गए थे. दोपहर करीब 12 बजे उसका पति देवाराम घर आया, तो दरवाजा बंद था. दुकान भी बंद थी. दुकान का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसको खोलकर देखा तो अनोपी देवी खून से लथपथ पड़ी थी. इस पर देवाराम ने परिजनों को मौके पर बुलाया और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके साथ ही एक टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में लगाई गई. पुलिस को देवाराम के भतीजे प्रेमाराम पर शक हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया.
पढ़ें:धौलपुर में दांत उखाड़ने के पैसे मांगने पर क्लीनिक संचालक और शूज विक्रेता आपस में भीड़े
रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रेमाराम ने जब काकी अनोपी देवी से जर्दा मांगा, तो उसने बकाया 70 रुपए देने को कहा. यह कहते हुए वह अंदर चली गई. पीछा करते हुए प्रेमाराम घर में दाखिल हुआ और पैसे देने से मना कर दिया. इस आक्रोशित प्रेमाराम ने लाठी से अनोपी देवी के सिर पर वार किया और वह बेहोश होकर फर्श पर गिर गई. इस दौरान प्रेमाराम ने दुकान में रखे बक्शे से नकदी और आभूषण उठाए और फरार हो गया.