बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव में मात्र 84 वोटों से हारी महिला प्रत्याशी मनुदेवी देवासी के समर्थकों ने एक अनूठी पहल की है. महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने जन सहयोग से 21 लाख रुपए की राशि जुटा कर हारे प्रत्याशी के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है.
बता दें, 3 दिन पहले संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव से मनुदेवी देवासी और सुन्दरी देवी माली ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में मनुदेवी 84 मतों हार गई थी. इसके बाद अपना और समर्थकों का चुनावी मनोबल बनाए रखने के लिए सोमवार को एक धन्यवाद सभा रखी. इस धन्यवाद सभा में समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हारे हुए प्रत्याशी को संबल देने के लिए एक अनूठी पहल की. समर्थकों ने प्रत्याशी को चुनाव में हुए खर्चा की भरपाई के लिए 21 लाख रुपए का जन सहयोग दिया.