राजस्थान

rajasthan

भरतपुरः कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1245

By

Published : Jun 20, 2020, 3:35 AM IST

भरतपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 1245 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है.

Bharatpur News, Rajasthan News
भरतपुर में मिले 57 कोरोना पॉजिटिव

भरतपुर.जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 57 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1245 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है. इसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27 हो गई है.

भरतपुर में मिले 57 कोरोना पॉजिटिव

कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि शुक्रवार शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 57 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 मरीज रुदावल, 4 मरीज बयाना और 4 मरीज नदबई के हैं. जबकि सर्वाधिक मामले भरतपुर के शहरी क्षेत्र से आए हैं, जहां कोरोना के 35 मरीज मिले हैं.

शहर की इन कॉलोनियों में मिले पॉजिटिव...

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के तूफानी मोहल्ला, अनाह गेट, कृष्णानगर, कंपनी बाग, आनंद नगर, इंदिरा नगर, मथुरा गेट, नीम दा गेट, बुध की हाट, पीरनगर, विजयनगर, पुलिस लाइन, कमला नगर, सुभाष कॉलोनी, बजरंग नगर और न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

95 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले...

कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जिले में पाए गए कुल 1 हजार 245 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 95 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनमें किसी प्रकार के खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण नहीं हैं. बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि लक्षण वाले 54 पॉजीटिव मरीजों का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग : सूृझबूझ और जागरूकता के दम पर कोटकास्ता के ग्रामीण लड़ रहे कोरोना से जंग

22 जून को प्रभारी मंत्री आएंगे भरतपुर...

कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जून से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत 22 जून को प्रभारी मंत्री अशोक चांदना भरतपुर आएंगे. राजस्थान से मिली प्रचार सामग्री को जिले के प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत समितियों में पहुंचाया जाएगा और वहां पर चस्पा किया जाएगा. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण रोकथाम में मदद करने की शपथ दिलाई जाएगी.

बता दें कि जिले में अबतक कुल 1 हजार 245 पॉजिटिव मरीजों में से 610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि जिले में 609 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details