राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ के रहने वाले 2 लोगों की नागौर में सड़क दुर्घटना में मौत

नागौर के खींवसर में बाइक सवार दो लोगों की ट्रोले से टक्कर के चलते मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक जोधपुर के भोपालगढ़ के रहने वाले थे. मृतकों का शव बाद देर शाम को भोपालगढ़ पहुंचा.

Road accident in Nagaur,  2 killed in road accident , Road accident in Khivansar
भोपालगढ़ के रहने वाले 2 लोगों की खींवसर में सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Jul 7, 2020, 9:03 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). नागौर के खींवसर में बाइक सवार दो लोगों की ट्रोले से टक्कर के चलते मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक जोधपुर के भोपालगढ़ के रहने वाले थे. मृतकों का शव बाद देर शाम को भोपालगढ़ पहुंचा. शवों को भोपालगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया था. जिसकी तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है.

जानकारी के अनुसार बलदेव कॉलोनी में रहने वाले शेरूराम (35) और मोतीराम मंगलवार की दोपहर बाइक से किसी काम के चलते खींवसर गए हुए थे. इस दौरान खींवसर के पास एक ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.

पढ़ें:सिरोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

भोपालगढ़ में फिर से लॉकडाउन

भोपालगढ़ कस्बे में मंगलवार दोपहर बाद एक कोरोना संक्रमित सामने आने पर एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने आदेश जारी कर 21 जुलाई तक कस्बे में आवश्यक गतिविधियों को छोड़ शेष सभी गतिविधियों पर रोग लगा दी है. पूरे कस्बे को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया गया है. उपखंड अधिकारी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है.

इसके तहत लोगों को अपने घरों से बाहर आने-जाने पर रोक रहेगी. यह निषेधाज्ञा संपूर्ण भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री, दवा सहित कुछ अन्य आवश्यक सेवाओं की घर-घर आपूर्ति की जाएगी. कस्बे में चिकित्सा विभाग की टीम आवश्यक घरेलू कार्य से बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details