जोधपुर.कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई बोर्ड परीक्षाएं फिर से करवाई जा रही हैं. गुरुवार को 12वीं के गणित का पहला पेपर हुआ. लूणी के स्कूलों में ईटीवी भारत पहुंची और परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया, जहां परीक्षा संबंधित सभी नियमों का पालन होता नजर आया. कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी. वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनुमति के बाद 18 जून से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया.
ऐसे में गुरुवार को 12 वीं के गणित विषय का पहला पेपर हुआ, जहां परीक्षा केंद्रों पर हर एक विद्यार्थी को 6 फीट की दूरी पर बैठाकर परीक्षा ली गई. सभी छात्रों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथ भी धुलवाए गए. परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों और अध्यापकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.