राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत से 11 की मौत, पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना - Jodhpur road accident

जोधपुर में शनिवार को सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर एक ट्रक ने बोलेरो कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कार सवार 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत और पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 11 की मौत, 11 died in truck and bolero collision+
ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 11 की मौत, 3 घायल

By

Published : Mar 14, 2020, 3:33 PM IST

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बोलेरो की शनिवार को जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में बोलेरो सवार 11 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग बालोतरा के रहने वाले हैं, और शनिवार को रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे.

ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 11 की मौत, 3 घायल

लेकिन सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर एक ट्रक ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहन को हटाकर लोगों के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर पीएमओ इंडिया और सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है.

पढ़ें-जोधपुर: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि शेरगढ़ क्षेत्र के बालोतरा-फलौदी मेगा हाइवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. जो लोग अपने प्रियजनों को खो देते हैं, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details