राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ः पंचायत समितियों में 1 हजार मास्क वितरित, ग्रामीणों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील - jodhpur news

जोधपुर के भोपालगढ़ में ग्रामीण कोरोना वायरस से बचे रहें, इसके लिए 1 हजार मास्क का वितरण कई पंचायत समितियों पर किया गया है. इस दौरान ग्रामीणों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है.

जोधपुर भोपालगढ़ न्यूज, jodhpur news
आधे दर्जन ग्राम पंचायतों में 1 हजार मास्क का वितरण

By

Published : Apr 27, 2020, 5:38 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:12 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने घर से बाहर आवश्यक कार्य होने पर मास्क पहनकर बाहर निकलने के लिए सोमवार को आधे दर्जन ग्राम पंचायतों में 1 हजार मास्क का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव की अपील की है.

आधे दर्जन ग्राम पंचायतों में 1 हजार मास्क का वितरण

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता किशोर जाखड़ ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गारासनी, गोविंदपुरा ग्राम पंचायत में युवा कार्यकर्ता को 150 मास्क, आसोप कस्बे के पेट्रोल पंप पर निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर खदाव को 200 मास्क, आसोप कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रोहित जाखड़ को 150 मास्क को दिए हैं.

पढ़ेंःएडवोकेट ने 'देहदान' की जताई इच्छा, पत्नी ने कहा- पति के फैसले पर गर्व महसूस करती हूं

रड़ोद ग्राम पंचायत में पटवारी कन्हैयालाल बुडिया और युवा नेता रामचन्द्र भडियार को 150 मास्क, पालड़ी रानावता में ग्राम विकास अधिकारी हेमराज देवड़ा को 150 मास्क और सुरपुरा खुर्द में ग्राम विकास अधिकारी रामप्रकाश जाखड़ और पटवारी भागीरथ जलवानिया को 150 मास्क और रामनिवास काजलिया को 50 मास्क वितरण कर ग्रामीणों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर आवश्यक कार्य के लिए जाने की अपील की गई.

इस दौरान जाखड़ ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सभी ग्रामीणों को अपने घर में रहकर अपना सहयोग देना होगा. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शिवकरण सैनी, पाबूराम सांखला, शिंभूभाई प्रजापत मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details