राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : युवाओं ने केक काटकर मनाई शहीद भगतसिंह की जयंती - shaheed bhagat singh jayanti

जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव देवरोड़ में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई. इस दौरान युवाओं ने केक काटकर जयंती मनाई. साथ ही शहीद भगत सिंह के दिए गए बलिदान के बारे में बात कर उन्हें याद किया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी गई.

झुंझुनूं समाचार, शहीद भगत सिंह जयंती, झुंझुनूं गांव देवरोड़, jhunjhunu news, shaheed bhagat singh jayanti, jhunjhunu village devrod

By

Published : Sep 29, 2019, 12:51 PM IST

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव देवरोड़ में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई. इस दौरान देवरोड़ गांव के युवाओं ने केक काटकर जयंती मनाई और भगतसिंह के जीवन से प्ररेणा लेने का संकल्प लिया.

शहीद भगत सिंह से युवाओं ने ली प्रेरणा

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अनूप नेहरा, कमल कुमावत, प्रदीप ढेंढवाल, सरपंच कुलदीप कुल्हरि, प्रीतम कुल्हार, राकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. उधर, चिड़ावा में वीर सावरकर शिक्षण संस्थान में भी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई.

यह भी पढ़ें-झुंझुनूंः पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद

गुलझारीलाल जानू की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खारड़िया, डॉ महेंद्र नेहरा, चंद्रभान लांबा, सुनील पचार, मुख्तयार सिंह, रणवीर सिंह थालौर, नाहर सिंह थालौर, राजवीर सांगवान आदि कई ने भगतसिंह की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details