झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव देवरोड़ में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई. इस दौरान देवरोड़ गांव के युवाओं ने केक काटकर जयंती मनाई और भगतसिंह के जीवन से प्ररेणा लेने का संकल्प लिया.
शहीद भगत सिंह से युवाओं ने ली प्रेरणा आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अनूप नेहरा, कमल कुमावत, प्रदीप ढेंढवाल, सरपंच कुलदीप कुल्हरि, प्रीतम कुल्हार, राकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. उधर, चिड़ावा में वीर सावरकर शिक्षण संस्थान में भी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई.
यह भी पढ़ें-झुंझुनूंः पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद
गुलझारीलाल जानू की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खारड़िया, डॉ महेंद्र नेहरा, चंद्रभान लांबा, सुनील पचार, मुख्तयार सिंह, रणवीर सिंह थालौर, नाहर सिंह थालौर, राजवीर सांगवान आदि कई ने भगतसिंह की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला.