झुंझुनू. किसानों की किस्मत पर ओले पड़ने के बाद अब सुबह सुबह कोहरे ने भी कहर बरसाना शुरू कर दिया है. इसमें शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को हालांकि मौसम साफ रहा, लेकिन रात होते-होते वापस बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. इसी के चलते सोमवार सुबह पूरा कोहरा छा गया और हाथ से हाथ दिखाई नहीं दे रहा है.
सर्दी Returns : एक बार फिर कोहरे के आगोश में लिपटा शेखावाटी - झुंझुनू खबर
बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से 2 दिन क्षेत्र में मौसम पूरी तरह से पलटा हुआ है और एक बार सर्दी वापस लौट आई है. इसके साथ ही सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे, तो पूरे क्षेत्र में कोहरा ही कोहरा नजर आया. करीब 15 दिन पहले ही स्कूलों का समय बदल चुका है और ऐसे में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सर्दी और कोहरे की वापसी
पढ़ें:हाल-ए-मौसम: तापमान में उतार-चढ़ाव बरकरार, इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
हालांकि कोहरे से फसल को फायदा होने वाला है लेकिन 1 दिन पहले हुई भारी ओलावृष्टि से अगेती फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. कोहरे से उन फसलों को फायदा होने वाला है, जिनमें अभी सिंचाई की जरूरत थी और जिनमें अभी फली नहीं आई है. अभी जिस तरह से कोहरा छाया हुआ है और सर्दी पड़ रही है, उससे लगता है कि जैसे दिसंबर का माह वापस लौट आया हो.