झुंझुनू.शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कालोनी में तीन महिलाओं और एक बच्चे को पिस्टल के दम पर बंधकर बनाकर लाखों रुपए के जेवरात लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में तीन आरोपियों मुकेश राजपूत और दीपक राजूपत निवासी खरक कलां (भिवानी) व नकुल जाट निवासी गरनावठी थाना कलानौर जिला रोहतक को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एसपी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि 12 जून की रात दो बजे के करीब चार नकाबपोश युवक शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कालोनी में सुमित्रा शेखावत के घर में घुस गए. वहां पर मौजूद तीन महिलाएं और एक बच्चे को पिस्टल की नोंक पर बंधक बनाकर स्टोर रूम में बंद कर दिया. चारों आरोपियों ने लाखों रुपए के जेवरात और 40 हजार रुपए नकद लूट ले गए. इस पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. लूट वाले घर के आसपास सभी घरों में सर्वे कर संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तथा जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
यह भी पढ़ेंःजयपुर : विराटनगर लूटकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 13.50 लाख की राशि बरामद
सूचनाओं के आधार पर पता चला कि घटना में आरोपी पड़ोसी राज्य हरियाणा के भिवानी और रोहतक क्षेत्र के हैं. इस पर जांच-पड़ताल में पता चला कि कई आरोपी लूट में शामिल थे. इस पर पुलिस टीमें भिवानी और रोहतक पहुंची तथा तीन दिन तक वहीं पर डेरा डाले रखा और फिर तीनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो गए.