राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें

यूपी के बरेली की साक्षी की तरह ही राजस्थान के झुंझुनू में भी शादी के बाद घरवालों द्वारा परेशान करने का एक युवती की ओर से जारी वीडियो वायरल हुआ है. जिले के बुहाना कस्बे के पचेरी बड़ी की रहने वाली एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो वायरल किया है. जिसमें वो खुद का नाम उमंग बता रही है और खुद को पचेरी बड़ी की रहने वाली बता रही है.

girl pleaded for life, राजस्थान की साक्षी गुहार

By

Published : Aug 6, 2019, 7:26 PM IST

झुंझुनू.जिले के पचेरीकलां पुलिस थाने में घर से बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने के आरोप में दर्ज रिपोर्ट मामले में नया मोड़ आ गया है. लड़की और लड़के ने कोर्ट मैरिज कर के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी है.

राजस्थान की साक्षी ने वीडियो के जरिए लगाई सुरक्षा की गुहार

बता दें, वीडियो में दो तारीख को घर से सतीश कुमार नाम के व्यक्ति के साथ भागकर शादी करने की बात कह रही है. वहीं, वीडियो में युवती ने परिवार से खतरा होने की बात कह रही है. युवती का कहना है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी उसके परिवार की होगी. वहीं, वीडियो में दोनों ने कोर्ट से मर्जी से शादी कर लेने की बात कही है और वीडियो में शादी से संबंधित दस्तावेज भी दिखा रही है.

वहीं, पचेरीकलां पुलिस थाने में घर से बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने के आरोप में दर्ज कराई गई एक रिपोर्ट मामले में नया मोड़ आ गया है. लड़की और लड़के ने कोर्ट मैरिज कर के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी है. प्रकरण के अनुसार पचेरी कलां थाने में एक शख्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की कॉलेज गई थी और वहां से वापस नहीं आई. इसी गांव का सतीश कुमार उर्फ कालिया उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इसके बाद रविवार को लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ेंःजयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल

वीडियो में दिखाई दे रहा है युवक

वायरल वीडियो में लड़की के साथ लड़का सतीश कुमार बैठा दिखाई दे रहा है. लड़की अपने वायरल वीडियो में कोर्ट मैरिज की जानकारी देते हुए परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में लड़की शादी के दस्तावेज भी दिखा रही है. हालांकि, वीडियो दबाव में बनाया गया है या मर्जी से इसकी जांच की जाएगी. उधर, प्रकरण की जांच कर रहे सहायक थाना प्रभारी रामसिंह ने लड़के और लड़की की तलाश में हरियाणा के गुडगांवा और अन्य स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details