सिंघाना(झुंझुनूं). जिले का टॉप टेन सक्रिय वांछित अपराधी आठ साल बाद पुलिस की पकड़ में आ गया. अपराधी फरार होकर पुलिस से बचने के लिए आठ साल तक ट्रक चलाता रहा. झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर फरार अपराधियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झुंझुनू पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
स्पेशल टीम के कांस्टेबल अजय भालोठिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिंघाना थाने का 8 साल से फरार अपराधी नारनौल आने वाला है. जिस पर सिंघाना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, झुंझुनूं स्पेशल टीम इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल हरि राम, कांस्टेबल शशिकांत और प्रदीप कुमार की टीम बनाई गई. जिसके बाद टीम ने सोमवार को नारनौल में रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर आठ साल से फरार आरोपी मुकेश कुमार पुत्र केदार यादव निवासी बलावा जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया गया.