राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए अपराधी बना ड्राइवर...8 साल से चला रहा था ट्रक, स्पेशल टीम ने हरियाणा से पकड़ा

झुंझुनूं जिले का टॉप 10 सक्रिय वांछित अपराधी पुलिस से बचने के लिए आठ साल से  ट्रक चला रहा था. जिसे स्पेशल  पुलिस टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया.

top ten criminal arrested, फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2019, 9:04 PM IST

सिंघाना(झुंझुनूं). जिले का टॉप टेन सक्रिय वांछित अपराधी आठ साल बाद पुलिस की पकड़ में आ गया. अपराधी फरार होकर पुलिस से बचने के लिए आठ साल तक ट्रक चलाता रहा. झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर फरार अपराधियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झुंझुनू पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आठ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल टीम के कांस्टेबल अजय भालोठिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिंघाना थाने का 8 साल से फरार अपराधी नारनौल आने वाला है. जिस पर सिंघाना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, झुंझुनूं स्पेशल टीम इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल हरि राम, कांस्टेबल शशिकांत और प्रदीप कुमार की टीम बनाई गई. जिसके बाद टीम ने सोमवार को नारनौल में रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर आठ साल से फरार आरोपी मुकेश कुमार पुत्र केदार यादव निवासी बलावा जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान का जयपुर दौरा... करेंगे नव सदस्य सम्मेलन को संबोधित

आरोपी आठ साल से फरार चल रहा था जिसे जिले के टॉप टेन सक्रिय वांछित अपराधी की श्रेणी में शामिल किया गया था. बता दें कि फरारी के दौरान आरोपी ने 8 साल तक नागपुर में ट्रक चलाने का काम किया. फरार होने के बाद पुलिस से बचने के लिए अपने गृह जिले से दुर ट्रक पर ड्राईवरी करने लग गया. आरोपी 2011 में मुकेश कुमार से मारपीट की घटना करने के बाद फरार हो गया था. आरोपी के रक्षाबंधन पर घर आने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी और पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details