राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: बैंकों से जुड़े अपराधों को रोकने में जुटी पुलिस, थानाधिकारी ने की बैठक

प्रदेश में बैंको से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस महकमा बेहद सतर्क हो गया है. बैंक प्रशासन से सामंजस्य बैठाकर ऐसे अपराधों को रोकने की कोशिश की जा रही है. झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशों के बाद शनिवार को सूरजगढ़ थाने में थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने कस्बे और ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे बैंको के प्रबंधकों की विशेष बैठक बुलाई.

By

Published : Jun 27, 2020, 4:49 PM IST

सूरजगढ़ थानाधिकारी, meeting with bank managers, सूरजगढ़ झुंझुनू न्यूज़
झुंझुनू में सूरजगढ़ थानाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक

सूरजगढ़ (झुंझुनू ).प्रदेश मेंबैंको से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस महकमा बेहद सतर्क हो गया है. बैंकों में एटीएम लूट और साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर नई पहल पुलिस शुरू की गई है. इसके तहत बैंक प्रशासन से सामंजस्य बैठाकर ऐसे अपराधों को रोकने की कोशिश की जा रही है.

झुंझुनू में सूरजगढ़ थानाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक

पढ़ें:बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशों के बाद शनिवार को सूरजगढ़ थाने में पुलिस और बैंक प्रबंधकों के बीच अधिक से अधिक सामंजस्य बैठाने के लिए कोशिश शुरू हुई. सूरजगढ़ थाना परिसर में थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने कस्बे और ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे बैंको के प्रबंधकों की विशेष बैठक बुलाई.

बैठक की शुरुआत में थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने प्रबंधको से बैंको की सुरक्षा की जानकारी ली. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बैंको में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के संबंध में पूछा. साथ सीसीटीवी कैमरे लगे होने की स्थिति में उन्हें समय-समय पर चेक करने की हिदायत दी.

पढ़ें:विवाहिता ने सास-ससुर पर लगाए आरोप...कहा- मुझे Corona संक्रमित बताकर घर से बाहर निकाल दिया

वहीं, थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने एटीएम फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को अधिक से अधिक जागरूक करने के अलावा एटीएम में 24 घंटे हथियार से लैस सुरक्षा गार्ड लगाने और बैंकों में आने वाले ग्राहकों के अलावा दूसरे व्यक्तियों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश बैंक प्रबंधकों को दिए. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details