राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूरजगढ़ विधायक ने 80 लाख की लागत से बननेवाले नाले का किया शिलान्यास - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू के बनवास में हरिदास व सिंघाना मार्केट में सूरजगढ़ विधायक ने मार्केट में बननेवाले नाले का शिलान्यास किया है. स्थानीय व्यापारी कई वर्षों से नाले के निर्माण की मांग कर रहे थे. अब नाला बनने से उन्हें कीचड़ से छुटकारा मिल जाएगा.

राजस्थान न्यूज, Jhunjhunu news
झुंझुनू के हरिदास मार्केट में होगा नाले का निर्माण

By

Published : Jul 29, 2020, 7:41 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). बनवास के हरिदास मार्केट व सिंघाना की पत्थर मंडी के व्यापारियों को मार्केट में कीचड़ और गंदे पानी से छुटकारा मिल जाएगा. कई सालों से मार्केट के सड़क पर पानी भरने से व्यापारी परेशान थे. अब सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने 80 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास किया है.

स्थानीय व्यापारियों की कई सालों से यही मांग थी कि सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जाए. जिससे पानी सड़क पर जमा न हो सके. जिसके बाद उनकी मांगों पर सुनवाई करते हुए सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने 80 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास किया है. विधायक ने बताया कि सड़क पर भरे कीचड़ को निकालना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. मैंने सबसे पहले इसी बजट की मांग की थी. पूनिया ने कहा कि चुनावों में लोगों से मैंने वायदा किया था कि सड़क पर फैले कीचड़ का समाधान सबसे पहले करूंगा.

यह भी पढ़ें.झुंझुनू: मास्क नहीं पहनने पर प्रशासन सख्त, उप जिला कलेक्टर और डीएसपी ने काटे चालान

पीडब्लूडी एईएन राकेश कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे बनने वाले नाले का निर्माण एक साइड का मिडवे से लेकर एसबीआई बैंक तक किया जाएगा. सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर खरंजा का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं नाले के निर्माण के बाद बरसाती पानी आसानी से आगे निकल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details