झुंझुनूं. भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया सोमवार को झुंझूनूं के दौरे पर रहे. पूनिया यहां सदस्यता अभियान के लिए पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करने आए थे. इस दौरान सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा- पार्टी जिस भूमिका के लिए कहेगी मैं तैयार - प्रदेश संयोजक
भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने झुंझुनूं में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
सतीश पूनिया ने बताया कि पार्टी ने गत बार लगभग 52 लाख सदस्य बनाए थे. इस बार पार्टी का लक्ष्य हर बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्य बनाना है. सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा कि मैंने आम कार्यकर्ता की तरह दरी बिछाने से लेकर सारी जिम्मेदारियां निभाई है. पार्टी ने जब-जब जो जिम्मेदारी दी उसका निर्वहन किया है. पार्टी अभी भी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देती है तो वह पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.
भाजपा में जाट समाज से प्रदेशाध्यक्ष बनने पर राजपूत समाज और राजपूत समाज से प्रदेशाध्यक्ष बनने पर जाट समाज के नाराज होने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष बनने में जाति आड़े नहीं आती है. भाजपा सोशल इंजीनियरिंग करती है, जातिवाद पर विश्वास नहीं करती है. इस बार लोकसभा चुनाव में सारे मिथक टूट गए और जनता ने भी राष्ट्रवाद पर विश्वास किया है.
इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता उनसे परेशान हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में किसानों ने उनके कर्जमाफी के झूठ पर विश्वास किया था. लेकिन किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई. इस दौरान पूनिया ने कहा कि कांग्रेस संख्या बल में हमसे ज्यादा है. लेकिन जनता ने उन्हें पूर्ण मैंडेट नहीं दिया. भाजपा को कांग्रेस पार्टी से केवल डेढ़ लाख वोट कम मिले हैं.