राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्षाबंधनः शहीत भाई की प्रतिमा पर राखी बांध बिलख पड़ी बहन - झुंझुनू में रक्षाबंधन की खबर

शेखावाटी के गांव में बस स्टैंड पर लगी शहीदों की मूर्तियां उनके परिवार वालों को हर त्योहार पर आंखें नम करने को मजबूर कर देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ रक्षाबंधन के पर्व पर.

sister tying rakhi, राखी बांधती बहन

By

Published : Aug 15, 2019, 8:15 PM IST

झुंझुनूं. शेखावाटी की ऐसी सैकड़ों बहने हैं जिनके भाई आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके लिए वे आज भी जिंदा है. जिले के शेखावटी में शहीद भाईयों की ऐसी सैकड़ो बहने है जो शहीदों की प्रतिमा के कलाई पर राखी बांधपर रक्षाबंधन का पर्व बना रही है.

शहीद की प्रतिमा पर राखी बांधती बहन

वहीं झुंझुनू के मलसीसर के शहीद गजराज सिंह निर्वाण की बहन सुमन कवर भी रक्षाबंधन मनाने मलसीसर गांव पहुंची और अपने शहीद भाई गजराज सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर तिलक लगाया और राखी बांधी. भाई की प्रतिमा देख सुमन अपने आप को रोक नहीं सकी और प्रतिमा पर लिपटकर बिलख पड़ी. शहीद गजराज की बहन सुमन ने बताया कि उनके भाई ने देश की करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. साथ ही सुमन ने कहा कि उनके भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है और हमेशा के लिए अमर हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details