झुंझुनू.नवाजुद्दीन सिद्दीकी व बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग शेखावाटी के अलग-अलग हिस्सों में चल रही है. मंडावा में 5 दिन की शूटिंग के बाद गुरुवार को फिल्म की शूटिंग झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित कमरुद्दीन शाह की दरगाह पर हुई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब 'बोले चूड़ियां' फिल्म में रोमांटिक रोल में आएंगे नजर... शेखावटी में शूटिंग जारी
गैंग्स ऑफ वासेपुर, माझी द माउंटेन मैन जैसी फिल्मों से खास पहचान बना चुके नवाजुद्दीन सिद्धकी अब एक फिल्म में रोमांटिक किरदार में भी नजर आएंगे. इसके लिए राजस्थान के शेखावाटी में उनकी पिक्चर 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग दक्षिण भारत की स्टार तमन्ना भाटिया के साथ चल रही है.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर
फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सहेलियों के साथ आती हैं. उनके पीछे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी दरगाह में प्रवेश करते हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 45 दिन तक मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनू, मुकुंदगढ़ और आसपास के कई गांवों में होगी. गौरतलब है कि 'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोमांटिक अंदाज नजर आएगा. हाल ही में फिल्म का एक रेप सॉन्ग का टीजर रिलीज किया गया. जो काफी धूम मचा रहा है. इसमें वे स्टूडियो में अपने देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं.