सुरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के गोदा का बास गांव में शुक्रवार को एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद उसका अधजला शव उसके खेत में एक पेड़ के नीचे फेंक दिया. बुजुर्ग महिला का अधजला शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. महिला की शिनाख्त शरबती देवी के रूप में हुई है.
बता दें, मृतक बुजुर्ग महिला के पुत्र ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. इलाके में महिला का अधजला शव मिलने की सूचना पर थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा पुलिस जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पुत्र और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी. वहीं क्षेत्र में बड़ी वारदात की सूचना पर झुंझुनू एएसपी वीरेंद्र मीणा और डीवाईएसपी सुरेश शर्मा भी घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें:कोटा: रोजाना एक एंबुलेंस ला रही है 10 से 12 कोरोना मृतकों के शव