राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गांधी के जीवन पर संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा गांधी हमेशा प्रसन्न गीत - Additional District Collector Rajendra Aggarwal

झुंझुनू में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर अगस्त क्रांति कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस दौरान गांधी पार्क में वृक्षारोपण एवं आंदोलन केंद्रित विचार गोष्ठी हुई. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

rajasthan news, jhunjhunu news
अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गांधी के जीवन पर संगोष्ठी

By

Published : Aug 10, 2020, 5:52 AM IST

झुंझुनू.भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, झुंझुनू की ओर से आयोजित अगस्त क्रांति कार्यक्रम का आगाज रविवार शाम नगर परिषद के सौजन्य से गांधी पार्क में वृक्षारोपण एवं आंदोलन केंद्रित विचार गोष्ठी से हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गांधी के जीवन पर संगोष्ठी

गांधी के सिद्धांत जीवन में अपनाने की जरूरत

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि गांधी जी के सिद्वांत को जीवन में अपनाने की जरूरत है. सत्य और अहिंसा केवल शब्द नहीं है यह जीवन और समाज के लिए अत्यंत प्रभावशाली क्रिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि गांधी जी ने ही विश्व को बताया कि लडाई केवल हिंसा से नहीं अपितु अहिंसा से भी लडी जा सकती है और जीत भी हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि रविवार से शुरू हुए इस अभियान के दौरान सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा मिल सकें.

पढ़ें-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच बोले- कांग्रेस मुक्त झुंझुनू की दिशा में आगे बढ़ेंगे

सप्ताह भर आयोजित होंगें कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि 7 दिवस तक चलने वाले इस अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर और दीप प्रज्जवलन के साथ अभियान का आगाज हुआ है, जिसका समापन 15 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम के साथ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details