राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः कृषि विज्ञान केंद्र में तैयार हो चुका है खरीफ की फसलों बीज, अगले सप्ताह से किया जाएगा वितरित - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू में स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से संबंध कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर में खरीफ की फसलों का बीज तैयार हो चुका है. साथ ही करीब 1 सप्ताह में किसानों को मिलना भी शुरू हो जाएगा.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, Jhunjhunu News, Rajasthan News, Swami Keshwanand Agricultural University,  झुंझुनू में तैयार हुआ बीज, Seed prepared in Jhunjhunu
झुंझुनू के कृषि विज्ञान केंद्र में तैयार हुआ बीज

By

Published : May 27, 2020, 12:40 PM IST

झुंझुनू. स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से संबंध कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर में खरीफ की फसलों का बीज तैयार हो चुका है. साथ ही करीब 1 सप्ताह में किसानों को मिलना भी शुरू हो जाएगा. कृषि विज्ञान केंद्र क्षेत्र उन फसलों का बीज तैयार करता है जो, यहां बहुतायत से होती हैं. ये बीज इस क्षेत्र विशेष के हिसाब से तैयार किया जाता है, ताकि यहां होने वाले फसलों में रोग नहीं आए.

झुंझुनू के कृषि विज्ञान केंद्र में तैयार हुआ बीज

ये बीज कराए जाएंगे उपलब्ध...

कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार खरीफ की फसल के लिए किसानों को चंवला, मूंग और ग्वार आदि के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिले में ग्वार की खेती की अच्छी ऊपज होती है. जिले में ग्वार का '1066' नामक बीज खेती के लिए ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. ये 70 क्विंटल के लगभग किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए मौजूद है. इसके अलावा हर साल जो मूंग की खेती होती थी, उसकी बीमारी के कारण पत्तियां पीली पड़ जाती थीं. लेकिन इस बार एक अलग बीज तैयार किया गया है. जो किसानों को 30 क्विंटल के लगभग उपलब्ध कराया जाएगा. ये सारे बीज किसानों को 10 दिनों में उपलब्ध हो जाएंगे.

पढ़ेंःगेहूं खरीद में आ रही दिक्कतों को लेकर Speaker ओम बिरला ने FCI अधिकारियों संग की बैठक

मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर तैयार किया हैं बीज...

कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर दयानंद ने बताया कि, कोरोना वायरस के कारण स्थिति थोड़ी नाजुक है. लेकिन जिले के किसानों बीज उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण कुछ टाइम पहले जिले में कर्फ्यू लगा हुआ था. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर बीज तैयार करवाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details