राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: वोट मांगने गए सरपंच प्रत्याशी के जेठ की जलाई बाइक, मामला दर्ज - सामाजिक सौहार्द

झुंझुनू के बुहाना उपखण्ड में वोट मांगने गए सरपंच प्रत्याशी के एक जेठ की बाइक जलाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पचेरी कलां थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आपसी सौहार्द बनाकर चुनाव लड़े और दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
सरपंच प्रत्याशी के जेठ की जलाई बाईक

By

Published : Jan 4, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 10:15 PM IST

बुहाना (झुंझुनू).जिले के बुहाना उपखण्ड की लाम्बी अहिर ग्राम पंचायत में वोट मांगने गये सरपंच प्रत्याशी के जेठ की बाइक जलाने का मामला सामने आया है. पचेरी कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लांबी अहिर के ग्राम सहड निवासी राकेश पुत्र यादराम ने पचेरी कलां थाना में मामला दर्ज कराया है कि वह शुक्रवार की रात सरपंच प्रत्याशी अपने छोटे भाई की पत्नी के पक्ष में वोट मांगने के लिए लांबी गांव में गया हुआ था, तो बाइक को रास्ते में खड़ा करके घर-घर वोट मांगने लगा. देर रात होने पर जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तो वह आग से धधक रही थी, उसके पास एक स्कूटी भी खड़ी थी. जबकि उसी की बाइक को जला दिया गया. इस सम्बंध में उसने अपने प्रतिद्वंदी सरपंच प्रत्याशी अशोक यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.

सरपंच प्रत्याशी के जेठ की जलाई बाईक

दोनो पक्षों के समर्थक पचेरी कलां थाने में हुए एकत्रित

शुक्रवार की देर रात बाइक जलाने की बात को लेकर शनिवार की दोपहर दोनों पक्षों के समर्थक पचेरी थाना पर एकत्रित होकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. इस दौरान थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया और किसी प्रकार का चुनावी विवाद, द्वेष ना बढ़ाने की सीख देते हुए कहा कि वह गाड़ी जलाये जाने के मामले की जल्द ही जांच-पड़ताल कर दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें- झुंझुनू: सीएए और एनआरसी के विरोध में 30 संगठन निकालेंगे शांति मार्च

उन्होंने कहा की चुनावी माहौल में आपसी रंजिश बढ़ाने की वजह से आपसी भाईचारे के साथ सामाजिक सौहार्द वातावरण बनाकर के चुनाव लड़े. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जलाई गई बाइक के अवशेष उठाकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस मौके पर दोनों पक्षों के बीच हुई सोशल मीडिया पर नोकझोंक की स्क्रीनशॉट के आधार पर भी शिकायत दर्ज की गई. थानाधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details