झुंझुनू.कई वर्षों से परेशान नुआ गांव की सबसे बड़ी समस्या का जल्द ही समाधान होने जा रहा है. यह आश्वासन जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने गांव के सीएचसी में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को दिया. हालांकि यहां पर ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आश्वासन उनको पिछले कई सालों में कई दफा मिल चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान स्थाई रूप से हो जाएगा तभी हमें इस पर भरोसा होगा.
झुंझुनू: नुआ गांव में रात्रि चौपाल पढ़ें:SC-ST एक्ट के इस प्रावधान का दुरुपयोग: न्यायालय ने दो मामलों में कलेक्टर को कहा- वापस ली जाए सहायता राशि
दरअसल, रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए जब जिला कलेक्टर के सामने समस्या रखी गई, तो उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 15 दिवस में उचित समाधान के लिए टेक्निकल समस्या दूर करने और डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. इस समस्या को दूर करने के लिए पहले भी 60 लाख रुएपए खर्च कर सीवरेज लाइन डाली जा चुकी है, लेकिन उसमें तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से आज भी गांव वालों को गंदे पानी से ही गुजरना पड़ता है.
पढ़ें:झुंझुनू में उद्यम समागम का हुआ आगाज, कई राजकीय और निजी संस्थाओं की लगी स्टॉल
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने रखी अपनी मांग
- गांव वालों ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के नीचे से अंडरपास बनवाने.
- पशु अस्पताल में ग्रीरकोर किस्म के इंजेक्शन उपलब्ध करवाने.
- गांव की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने.
- नुआ से जवाहरपुरा के रास्ते पर कटीली झाड़ियां वाले पेड़ हटवाने.
- आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था करवाने.
- इंटरलॉकिंग की ऊंचाई अधिक होने के कारण पानी की निकासी करवाने.
- ग्राम सेवक को 2 ग्राम पंचायत का चार्ज होने पर उसका मुख्यालय नुआ पंचायत करने.
- खेल मैदान की चारदीवारी एवं ट्रैक निर्माण करवाने.
- गांव के पेंशनर के खाते अन्य बैंक शाखाओ से गांव की बैंक शाखा में स्थानांतरित करवाने.
- पहलवान जोहड़ के पास सोलर संचालित ट्यूबवेल लगवाने.
- अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेवजह रेफर नहीं करने की बात रखी.
इस दौरान विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत करवाया गया. वहीं जल्द ही इस सभी समस्याओं पर भी निपटाने की बात रात्रि चौपाल में कही गई.