झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने शनिवार को झुंझुनू भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मटोरिया ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है. केंद्र सरकार हर वक्त किसानों के साथ है. सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए कृषि कानून बनाए हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने राजस्थान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार 2 साल में पूरी तरह से विफल रही है. अपराध और महिलाओं पर अत्याचारों की संख्या 2 साल में बहुत ज्यादा बढ़ी है. प्रेस वार्ता में झुंझुनू भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया सहित बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मटोरिया की प्रेस वार्ता... पढ़ें:झुंझुनू में अनिश्चितकालीन धरने पर किसान, कहा- खेती को निजी हाथों में नहीं जाने देंगे
पॉलिटिकल टूरिज्म करती रही सरकार
गहलोत सरकार पर वार करते हुए मटोरिया ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से युवा, किसान समेत हर वर्ग झूठे चुनावी वादों के पूर्ण होने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि पोलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार किस मुंह से दो वर्ष पूर्ण होने का उत्साह मना रही है.
पढ़ें:कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों ने हाईवे किया जाम, एसडीएम-डीएसपी ने खुलवाया सड़क
राजस्थान का विकास थमा
सरकार के 2 साल पूरे होने पर मटोरिया ने कहा कि निराशाजनक और प्रदेश को पीछे धकेलने वाले इन दो वर्षों ने बढ़ते राजस्थान को रोक दिया है, जिसकी भरपाई प्रदेश को अगले कई वर्षों तक करनी पड़ेगी. पिछले 2 वर्षों में राजस्थान प्रदेश ने सिर्फ झूठे राजनीतिक वादों का दंश झेला, प्रदेश में अराजकता में वृद्धि हुई है. लोहावट और खींवसर जैसे शांत क्षेत्रों में भी अपराधियों के मनोबल में बढ़ोतरी से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल व्याप्त हुआ है. कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 वर्षों में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं के नाम को परिवर्तित किया है या बंद कर दिया है. महंगी बिजली और दूसरे राज्यों की तुलना में पेट्रोल/डीजल पर सबसे अधिक कर वसूल आमजन की कमर तोड़ दी है.