राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

झुंझुनू में तीन लोगों के कोरोना पॅाजिटिव पाए जाने के बाद कर्फ्यू जैसा नजारा है. लोगों ने एहतियातन घर से निकलना बंद कर दिया है. वहीं तीनों मरीजों के घर के डेढ़ किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है.

Corona Virus, Jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज
झुंझुनू में जनता कर्फ्यू जारी

By

Published : Mar 20, 2020, 12:12 PM IST

झुंझुनू.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही है लेकिन झुंझुनू में कोरोना से 3 पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद दूसरे दिन भी लगातार जनता कर्फ्यू पहले से ही जारी है. लोग स्वेच्छा से घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं क्षेत्र की दुकानें भी बंद हैं.

बता दें कि इटली निवासी दंपति अपनी बच्ची के साथ 8 मार्च को झुंझनू लौटे और उसके बाद वे पूरे शहर में कई जगह घूमें. जिसके बाद जांच में तीनों को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. उसके बाद से ही जिले की जनता एहतियात के तौर पर घरों से बाहर नहीं निकल रही है. जिले में कोरोना से 3 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने उक्त निवासियों के घरों के डेढ़ किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से सीज कर दिया है. जिलेवासियों ने खुद ही कर्फ्यू लगा रखा है.

झुंझुनू में जनता कर्फ्यू जारी

यह भी पढ़ें.कोरोना इफेक्ट: झुंझुनू के चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों को छुट्टी नहीं देने के आदेश

पूरे जिले में सड़के सुनसान दिखाई दे रही हैं. लोग बेहद आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. उनको भी बकायदा पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में चेक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों ने भी आना लगभग बंद कर दिया है. ग्रामीण अपनी क्षेत्र में ही जरूरतें पूरी कर रहे हैं लेकिन शहर की ओर रुख ना के बराबर है.

स्वेच्छा से सारी दुकानें बंद

कोरोना से मुकाबला करने के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है. इसलिए स्वेच्छा से सारी दुकानें बंद हैं. बस और टेम्पो नहीं चलने से लोगों को परेशानी जरूर हो रही है. हालांकि, प्रशासन ने 1 किलोमीटर का कर्फ्यू भी शुक्रवार शाम 5 बजे तक लगाकर रखा है. जिस तरह का माहौल लग रहा है, उससे लगता है कि कम से कम 22 मार्च तक यह जनता कर्फ्यू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details