झुंझुनू.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही है लेकिन झुंझुनू में कोरोना से 3 पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद दूसरे दिन भी लगातार जनता कर्फ्यू पहले से ही जारी है. लोग स्वेच्छा से घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं क्षेत्र की दुकानें भी बंद हैं.
बता दें कि इटली निवासी दंपति अपनी बच्ची के साथ 8 मार्च को झुंझनू लौटे और उसके बाद वे पूरे शहर में कई जगह घूमें. जिसके बाद जांच में तीनों को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. उसके बाद से ही जिले की जनता एहतियात के तौर पर घरों से बाहर नहीं निकल रही है. जिले में कोरोना से 3 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने उक्त निवासियों के घरों के डेढ़ किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से सीज कर दिया है. जिलेवासियों ने खुद ही कर्फ्यू लगा रखा है.
यह भी पढ़ें.कोरोना इफेक्ट: झुंझुनू के चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों को छुट्टी नहीं देने के आदेश