खेतड़ी (झुंझुनू). रामकृष्ण मिशन आश्रम और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के शिकागो से खेतड़ी आगमन दिवस को मंगलवार को विरासत दिवस के रूप में मनाया गया. रामकृष्ण मिशन आश्रम में इसका कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यकर्म का शुभारम्भ सुबह 9 बजे से प्रभात फेरी के जरीए हुआ. प्रभात फेरी में क्षेत्र के 13 शिक्षण संस्थानों के दो हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया.
प्रभात फेरी के दौरान दो रथों में सजे स्वामी विवेकानंद और राजा अजीतसिंह के कट आउटों को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. भारत माता व स्वामी विवेकानंद की जय के उद्घोष के साथ ये रैली निकाली गई. इस दौरान कस्बे में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. रामकृष्ण मिशन से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी, अजीत अस्पताल होते हुए वापस रामकृष्ण मिशन पर प्रभात फेरी का समापन हुआ. प्रभात फेरी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गीता देवी सैनी और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद ने हरी झण्डी दिखा कर किया.