राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः पिलानी विधायक ने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों से लिया फीड बैक

पिलानी के कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने की बैठक ली. इस बैठक में भी अधिकारियों से फीड बैक लिया गया. तो वहीं कोविड-19 की लड़ाई में सहयोग करने वालों का आभार जताया और विधानसभा क्षेत्र को ग्रीन जोन बनाए रखनें की अपील की है.

कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया, पिलानी विधायक ने ली बैठक,  अधिकारियों से लिया फीड बैक,  चिड़ावा न्यूज़,  झुंझुनूं न्यूज़,  Chidwa News,  Jhunjhunu News,  PILANI NEWS
विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 28, 2020, 10:30 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं).जिले के चिड़ावा पंचायत समिति सभागार में पिलानी के कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने अधिकारियों की बैठक ली. इसी बैठक में कोविड 19 को लेकर अधिकारियों से फीड बैक लिया गया. इसी के साथ पिलानी विधानसभा को अभी तक ग्रीन जोन रखने में कामयाबी पर प्रशासन, आम जनता और भामाशाहों का आभार जताया.

विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

बता दें कि पिलानी से कांग्रेस विधायक ने पहले बारी बारी अधिकारियों से फीड बैक लिया. इसके बाद विधायक चंदेलिया ने कोविड 19 की लडाई को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों और विधायक के स्वयं के स्तर पर किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की माकूल व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए.

ये पढ़ें-'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'

साथ ही विधायक ने पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ़ को अभी तक ग्रीन जोन बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की है. वहीं इसमें सहयोग करने वाले अधिकारियों और आम जनता तथा भामाशाहों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए लॉकडाउन को और भी अधिक सख्ती से लागू करने पर विचार विमर्श किया. उन्होंने गरीब, मजदूर वर्ग को भोजन तथा राशन पहुंचाने के साथ साथ पशु, पक्षियों के लिए भी भोजन पानी के इंतजाम के विषय को गंभीरता लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details