राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: VIDEO वायरल मामले में बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक - मलसीसर

मलसीसर क्षेत्र के दो चिकित्सा अधिकारियों के वीडियो वायरल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों को एपीओ करने के बाद अब चिकित्सक उनके समर्थन में आ रहे हैं और उन्होंने दोनों को वापस बहाल करने की मांग की है.

jhunjhunu news, BCMHO Rahul Suman , मलसीसर
बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक

By

Published : Feb 24, 2020, 7:10 PM IST

झुंझुनू.जिले के मलसीसर मुख्य खंड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल और उसके बाद राज्य सरकार की ओर से उनको एपीओ करने के मामले में वहां के चिकित्सक उनके समर्थन में उतर आए हैं.

बीसीएमएचओ के समर्थन में उतरे चिकित्सक

मलसीसर के बीसीएमएचओ राहुल सुमन और वहीं पर कार्यरत एक अन्य चिकित्सक को जयपुर में सुमन की पत्नी ने पकड़ा था. वहीं पर उनके साथ मारपीट भी की गई थी. ये वीडियो वायरल होने के बाद में सीएमएचओ ने उनसे जवाब तलब कर रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाई थी. इसके बाद 3 दिन पहले बीसीएमएचओ में दूसरी चिकित्सक को राज्य मुख्यालय से एपीओ कर दिया गया था.

इस मामले में चिकित्सकों में रोष व्याप्त है और उन्होंने कहा, कि बीसीएमएचओ को एपीओ करने में किसी भी तरह का कोई कारण नहीं दिया गया है. जबकि उनके समय में मलसीसर खंड ने बेहतरीन कार्य किया था. इसके बावजूद निजी मामले में उन्हें एपीओ कर गलत किया गया है. ऐसे में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें-झुंझुनू स्थापना दिवस पर विशेष : झुंझुनूू को कब और किसने बसाया....जानिए

चर्चा में रहा था मामला

बीसीएमएचओ राहुल सुमन के पिता डॉ रामकृष्ण सुमन खुद भी झुंझुनू के जाने-माने चिकित्सक रहे हैं और उनका खुद का भी हॉस्पिटल है. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद खूब सुर्खियों में आया था. डॉक्टर सुमन का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा है. ऐसे में जयपुर में एक अन्य महिला चिकित्सक के साथ होने पर वहां अपने परिवार के साथ पहुंच गईं थीं. इसका वीडियो भी बना लिया गया था, जिसे खुद पत्नी ने वायरल कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details