राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल की पार्टी और भाजपा के गठबंधन पर क्या कहना है यहां की जनता का...खुद सुनिए - rajasthan

जाट बहुल लोकसभा सीट झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है

झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है

By

Published : Apr 4, 2019, 2:58 PM IST

झुंझुनू.जाट बहुल लोकसभा सीट झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है. राजस्थान की सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में जा सकेंगे.वहीं समर्थक कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन होते ही नागौर से हनुमान बेनीवाल सांसद बन चुके हैं.बेनीवाल के समर्थकों ने साफ संदेश दिया है कि बेनीवाल कहीं भी जाएं उनके साथ हैं.

झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है

पार्टी के लोग गए हैं जयपुर
भाई पार्टी के चुनिंदा लोगों को पहले ही अंदाजा हो गया था कि आरोपी का भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है.इसलिए वे जयपुर चले गए थे.पार्टी के झुंझुनू विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र फौजी ने बताया कि उनसे राय मशविरा के बाद ही आरएलपी का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ है.

विधानसभा चुनाव में किया था दौरा
हनुमान बेनीवाल कई बार झुंझुनू आ चुके हैं और चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी किया था.हनुमान बेनीवाल की पार्टी का वोट प्रतिशत तो यहां से बढा था.यह अलग बात है कि विधानसभा चुनाव में झुंझुनू की विधानसभाओं से हनुमान बेनीवाल की पार्टी के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details