झुंझुनू.जाट बहुल लोकसभा सीट झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है. राजस्थान की सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में जा सकेंगे.वहीं समर्थक कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन होते ही नागौर से हनुमान बेनीवाल सांसद बन चुके हैं.बेनीवाल के समर्थकों ने साफ संदेश दिया है कि बेनीवाल कहीं भी जाएं उनके साथ हैं.
हनुमान बेनीवाल की पार्टी और भाजपा के गठबंधन पर क्या कहना है यहां की जनता का...खुद सुनिए - rajasthan
जाट बहुल लोकसभा सीट झुंझुनू के लोग भी हनुमान बेनीवाल के भाजपा के साथ गठबंधन से खुश है
पार्टी के लोग गए हैं जयपुर
भाई पार्टी के चुनिंदा लोगों को पहले ही अंदाजा हो गया था कि आरोपी का भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है.इसलिए वे जयपुर चले गए थे.पार्टी के झुंझुनू विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र फौजी ने बताया कि उनसे राय मशविरा के बाद ही आरएलपी का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ है.
विधानसभा चुनाव में किया था दौरा
हनुमान बेनीवाल कई बार झुंझुनू आ चुके हैं और चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी किया था.हनुमान बेनीवाल की पार्टी का वोट प्रतिशत तो यहां से बढा था.यह अलग बात है कि विधानसभा चुनाव में झुंझुनू की विधानसभाओं से हनुमान बेनीवाल की पार्टी के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी.