राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसिड अटैक पीड़ितों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, वैक्सीनेशन और बाल विवाह रोकथाम पर दी गई कई अहम जानकारियां - एसिड हमले के पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएं स्कीम

झुंझुनू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऑनलाईन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें नालसा के तहत एसिड हमले के पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएं स्कीम के बारे में अहम जानकारिया दी गई. वहीं इसमें कोविड़ वैक्सीनेशन और बाल विवाह रोकथाम के बारे में भी विस्तार से बताया गया. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, Jhunjhunu news
एसिड अटैक पीडि़तों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Apr 24, 2021, 9:00 AM IST

झुंझुनू.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की ओर से वर्तमान में वैश्विक महामारी कॉविड-19 के संक्रमण के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर किया जा रहा है. इस संबंध में आमजन को जागरूक किए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऑनलाईन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण कुमार वर्मा अधिवक्ता खेतड़ी की ओर से किया गया.

एसिड अटैक पीडि़तों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें:डोटासरा ने CM गहलोत से की मांग, कहा- PM मोदी भले ही युवाओं को भूल जाएं लेकिन राजस्थान में युवाओं का वैक्सीनेशन फ्री में हो

वहीं इस कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन वृहद् स्तर पर किया जाना संभव न होने से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर आयोजित किए जा रहे है.

एसिड हमले के पीडि़तों को मिले हर संभव विधिक मदद

जागरूकता कार्यक्रम में नालसा एसिड हमले के पीडि़तों के लिए विधिक सेवा योजना 201 की जानकारी प्रदान करते हुए अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य एसिड हमलों के पीडि़तों को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और तालुका स्तरों पर क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न मौजूदा विधिक प्रावधानों और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विधिक सहायता और प्रतिनिधित्व प्रदान करना, इसके साथ ही एसिड हमलों के पीड़ितों को चिकित्सा सुविधाएं और पुनर्वास सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाना.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

इसके साथ ही एसिड हमलों के पीडि़तों की हकदारियों के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणें, तालुका विधिक सेवा समितियों, पैनल अधिवक्तागण के माध्यमों से जागरूकता पैदा करना और फैलाना, प्रशिक्षण, प्रबोधन और संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करके सभी स्तरों के पैनल वकीलों, पैरा लीगल वॉलेंटीयरों, विधिक सेवा क्लिनिकों के स्वयंसेवकों, सरकारी अधिकारियों, जिन्हें विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन का कार्य सौंपा गया है, सेवा प्रदाताओं, पुलिस कार्मिकों, गैर-सरकारी संगठनों की क्षमताओं में वृद्धि करना और अंतरालों, आवश्यकताओं का पता लगाने के लिए उपयुक्त प्राधिकारियों को सुझाव देने के लिए विभिन्न योजनाओं, कानूनों सहित अन्य का अध्ययन करने के लिए शोध और प्रलेखन संचालित करना.

बता दें कि इस कार्यक्रम में ऑनलाईन माध्यम से बाल विवाह रोकथाम अभियान, माननीय रालसा की ओर से जारी कोविड़-19 रोकथाम टीकाकरण अभियान और माननीय नालसा की ओर से जारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई.

कोविड-19 महामारी के तहत बचाव और टीकाकरण संबंधित दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि कोविड-19 महामारी के तहत बचाव और टीकाकरण से संबंधित माननीय रालसा की ओर से जारी पम्पलेटस को आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में चस्पा करवाए गए ताकि आम नागरिकों को भी टीकाकरण के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकें. वहीं इस संबंध में पीएलवी, पैनल अधिवक्तागण और लीगल लिट्रेसी क्लब के इंचार्जों को भी कोविड-19 से स्वयं बचाव रखते हुए ऑनलाईन और ऑफलाईन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दीक्षा सूद की ओर से निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details