झुंझुनू.शहर के नजदीक ग्राम पंचायत नयासर के पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों झुंझुनू एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जमीन के अंतकाल की एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे. दो हजार रुपए सत्यापन के दौरान दे दिए गए थे.
पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी बजरंगलाल पुत्र झाबरमल जाट निवासी भूरासर का बास ने परिवाद दिया कि उसकी माता श्याम देवी ने अपने हिस्से की भूमि में से आधी भूमि की परिवादी के पुत्र वीरेद्र सिंह के नाम से रजिस्ट्री करवा दी. इसका अंतकाल दर्ज करवाने के लिए परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत के नयासर पटवारी रणवीर जाट निवासी धमोरा (गुढ़ागौड जी) ने मांगे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब अजमेर के रामगंज थाने का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस पर 23 अक्टूबर को मांग सत्यापन के दो हजार रुपए परिवादी ने आरोपी पटवारी रणवीर ने ले लिए. शेष राशि 13 हजार रुपए उसने मंगलवार को पटवार संघ झुंझुनू कार्यालय में परिवादी बजरंगलाल से ले ली. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी रणवीर को दबोच लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली.
एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक शब्बीर खान, एचसी सुभाष चंद्र, करतार सिंह, कांस्टेबल विनोद शर्मा, करण सिंह, सुनील कुमार और चालक जगदेव सिंह शामिल रहे. उप पुलिस अधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि आरोपी को बुधवार को जयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.