झुंझुनू.सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली संस्था मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान की ओर से शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही अभियान शुरू किया जाएगा. पहले चरण में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता को उजागर करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भी समाधान न होने पर विभिन्न विभागों के कार्यालय में धरना दिया जाएगा.
चरमरा रही है शहर की व्यवस्था...
संस्था के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी और शहर के भीतरी इलाके के करीब आधा दर्जन वार्डों के पार्षदों की ओर से यह मुहिम चलाई जाएगी. कोरोना काल में शहर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है. सीवरेज का काम करवाने के दौरान कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लीकेज के कारण पानी व्यर्थ बह रह है जबकि लोगों के घरों में पूरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
यह भी पढ़ें :अलवर: कृषि कॉलोनियों को अब पाइप लाइन से मिलेगा पानी, कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू