सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के रघुनाथपुरा में रविवार को एक नाबालिग छात्रा की कुएं में गिरने से मौत होने की घटना सामने आई है. सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया.
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुरा की 12 कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का पैर फिसल गया और वो कुएं में जा गिर. छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से बाहर निकाला. वहीं इस दौरान कुएं में गिरी नाबालिग छात्रा की मौत हो गई.