झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से पेंशनर समाज में चिकित्सा संबंधित समस्याएओं के साथ ही फैमिली पेंशन की समस्या और फिक्सेशन के समाधान की बात की गई. साथ ही तय किया गया कि पेंशनर समाज में आ रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा और सरकार से आग्रह किया जाएगा कि पेंशनर समाज को आ रही विभिन्न समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाई जाए. साथ ही पेंशनर भवन में अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह से सहयोग लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया.
इस दौरान राजस्थान पेंशनर समाज के महामंत्री किशन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर समाज में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. पेंशनर समाज की समस्याओं के लिए सरकार से पहले भी आग्रह किया जा चुका है और इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान भी हुआ है. लेकिन, कई समस्याएं काफी वक्त से लंबित हैं. बैठक में जिले भर के पेंशनर समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.