सूरजगढ़ (झुंझुनूं).जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ और नवगठित पिलानी पंचायत समिति के सरपंचों के साथ वार्ड पंचो के लिए लॉटरी निकाली गई.
सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति में निकाली गई लॉटरी पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह की देखरेख में विधायक शुभाष पूनिया, बीडीओ अरविंद गौड़ और बीएसओ रामजस कसाना की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंच और उनके वार्डों के पंच की लॉटरी निकाली गई.
पढ़ें: Viral Video: पंचायत चुनाव में खूब चला पैसों का खेल...
लॉटरी में 2011 की जनगणना के अनुसार जिस पंचायत में एससी की जनसंख्या ज्यादा है, उनको क्रम में ऊपर लगाया गया है. इसमें जो पंचायतें पूर्व में आरक्षित थीं. उन्हें हटाकर शेष पंचायतो में से एससी की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. दोनों पंचायत समिति में आबादी के हिसाब से 48 पंचायतो में से 11 ग्राम पंचायतें एससी वर्ग के लिए, 10 पंचायतें ओबीसी वर्ग के लिए और शेष 27 ग्राम पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुईं हैं.