राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, बीडीके अस्पताल में तलाशी जा रही संभावनाएं - झुंझुनू में बनेगा मेडिकल कॅालेज

झुंझुनू को जल्दी ही मेडिकल कॅालेज मिलने वाला है. 3 दिन पहले ही राज्य सरकार से पत्र आया है. जिसमें राज्य में मेडिकल कॅालेज खोलने के संबंध में चर्चा की गई है. जिसके तहत भगवानदास खेतान अस्पताल को क्रमोन्नत करने की योजना है.

Jhunjhunu medical college, झुंझुनू बीडीके अस्पताल

By

Published : Sep 22, 2019, 9:36 AM IST

झुंझुनू.जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द ही साकार हो सकता है. सरकार इसके लिए भगवानदास खेतान अस्पताल को क्रमोन्नत करने पर विचार कर रही है. इसके लिए पीएमओ को जमीन आवंटन समेत दूसरी औपचारिकता पूरी करने के लिए अधिकृत किया गया है. जिला अस्पतालों के पीएमओ को जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में क्रमोन्नत करने के लिए जमीन का पट्टा बनवाने के लिए अधिकृत किया गया है.

झुंझुनू के बीडीके अस्पताल को मेडिकल कॅालेज बनाने की है तैयारी

बता दें कि शेखावाटी के अन्य दोनों जिलों सीकर और चूरू में तो मेडिकल कॉलेज है. लेकिन झुंझुनू इस मामले में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से मिले पत्र के बाद यहां भी नई संभावनाओं को जन्म मिला है. वहीं संभवतया जल्दी ही जिले को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी.

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस बारे में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय से गुरुवार को ही पत्र मिला है. इसी महीने 5 सितंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वित्त पोषित योजनाओं के तहत राज्य में मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में चर्चा की गई थी. जिसके लिए पीएमओ को अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें. झुंझुनूंः पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद

वहीं करीब 20 दिन पहले झुंझुनू आए जिले के प्रभारी सचिव आलोक ने बीडीके अस्पताल आएं. प्रभारी ने यहां की ओपीडी और बेड सुविधाएं देख कर कहा था कि यहां पर मेडिकल कॉलेज बनने की संभावनाएं हैं. इसके बाद से ही जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में क्रमोन्नत करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए जमीन सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाने के लिए प्रशासन की टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details