राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ....लाखों के सोने के जेवरात सहित नगदी चोरी

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. इस दौरान मकान में रखे सोने के जेवरात और नगदी चुराकर चोर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद चोरों की तलाश जारी है.

jhunjhunu latest news  rajasthan latest news
सूने मकान में चारों ने किया हाथ साफ.

By

Published : May 25, 2021, 8:25 PM IST

Updated : May 25, 2021, 8:59 PM IST

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बा स्थित मंड्रेला रोड बाईपास चौराहे के पास एक सूने मकान से चोर सोने के जेवरात और नगदी चुरा ले गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद चोरों की तलाश की जा रही. साथ ही घर के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

पिड़ित परिवार तीन दिन से था घर से बाहर...

चिड़ावा के वार्ड 40 निवासी राकेश महला ने बताया कि वह परिवार सहित तीन दिन पहले खाजपुर गए थे. जिसपर मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर का दरवाजा खुला देख राकेश महला को इसकी सूचना दी. जिसके बाद राकेश और उसकी पत्नी ने चिड़ावा पहुंचकर मकान में देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. जहां घर के अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था. वहीं चोर घर में रखे करीब दो लाख रुपए के सोने के जेवरात और 40-45 हजार रुपए की नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.

बच्चों की गुल्लक तक भी तोड़ डाला चोरों ने

परिजनों की पड़ताल और पुलिस जांच में सामने आया कि घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे थे. चोर सोने के जेवरात, नगदी, कीमती सामान के साथ ही बच्चों की गुल्लक को तोड़कर उसके अंदर रखे रुपए भी चुरा ले गए. सूचना पर एएसआई अमरसिंह और रेलवे स्टेशन पुलिस इंचार्ज बलबीर चावला भी मौके पर पहुंचे.

भिखारी निकला लुटेरा, महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 2 लाख के गहने लेकर फरार

शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान नंबर- 345 में खाना मांगने आए एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने जो ज्वेलरी पहन रखी थी, उनको खोलकर फरार हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो लाख के गहने लेकर लुटेरा फरार हो गया.

Last Updated : May 25, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details