झुंझुनू. झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने शनिवार को चाइल्ड लाइन 1098 कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही चाइल्ड लाइन टीम की ओर से जिले में बच्चों के हित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई. चाइल्ड लाइन निदेशक राजन चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए जिले में चाइल्ड लाइन 1098 का संचालन किया जा रहा है.
इस मौके पर चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ ने चाइल्ड लाइन परियोजना की जानकारी एवं टीम की ओर से बच्चों के मुद्दों पर किए जा रहे कार्यों से सांसद को अवगत करवाया. इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने टीम के सदस्यों से कहा कि हम सभी को बाल संरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशील होने की जरूरत है. कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों को मुक्त करवाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है.
पढ़ें-झुंझुनू: सरपंचों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन...ये है मांगे
इस मौके पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार की ओर से शुरु की गई बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन 1098 एक अच्छी सेवा है. जिसके माध्यम से मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जाती है.