राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सांसद ने चाइल्ड लाइन 1098 कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा- बाल संरक्षण मुद्दों पर संवेदनशील होने की जरूरत

झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने बच्चों की मदद करने के लिए शुरु की गई चाइल्ड लाइन 1098 का निरीक्षण किया. इस दौरान नरेंद्र कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों को मुक्त करवाकर मुख्य धारा में जोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है.

Child line 1098,  MP Narendra Kumar inspected
सांसद ने पोस्टर का किया विमोचन

By

Published : Jan 16, 2021, 11:03 PM IST

झुंझुनू. झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने शनिवार को चाइल्ड लाइन 1098 कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही चाइल्ड लाइन टीम की ओर से जिले में बच्चों के हित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई. चाइल्ड लाइन निदेशक राजन चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए जिले में चाइल्ड लाइन 1098 का संचालन किया जा रहा है.

इस मौके पर चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ ने चाइल्ड लाइन परियोजना की जानकारी एवं टीम की ओर से बच्चों के मुद्दों पर किए जा रहे कार्यों से सांसद को अवगत करवाया. इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार ने टीम के सदस्यों से कहा कि हम सभी को बाल संरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशील होने की जरूरत है. कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों को मुक्त करवाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ें-झुंझुनू: सरपंचों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन...ये है मांगे

इस मौके पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार की ओर से शुरु की गई बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन 1098 एक अच्छी सेवा है. जिसके माध्यम से मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जाती है.

झुंझुनू के रियालिटी वेब शौ 'कला को सलाम' के पोस्टर का किया विमोचन

इस दौरान सांसद नरेंद्र कुमार ने डिवाइन स्टूडियों में रियालिटी वेब शो 'कला को सलाम' के पोस्टर का भी विमोचन किया. स्टूडियों के डॉयरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी ने बताया कि रियालिटी वेब शो का पहला एपिसोड 26 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा. इस शो में विशेष कला एवं संस्कृति क्षेत्र में अपनी सेवाऐं दे रहे कलाकारों से रूबरू करवाया जाएगा.

पढ़ें-झुंझुनू : पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समायोजित कर्मचारियों ने रखा सामूहिक उपवास

मन्नू परदेशी ने बताया कि डिवाइन स्टूडियों के माध्यम से समय-समय पर कोरोना जागरूकता गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं और झुंझुनू पुलिस के ऑपरेशन आवाज थीम पर गीत भी बनाएं गए है. पोस्टर विमोचन के अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में निश्चित रूप से नई-नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंंगी. साथ ही कहा कि स्टूडियों की ओर से सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य सराहनीय है. पोस्टर विमोचन के अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, एंकर शिखा चौधरी और सिंगर जाकिर अब्बासी दिलबर मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details