राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पेयजल और विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर DM ने ली समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश - meeting in jhunjhunu

झुंझुनू कलेक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी विधायक शामिल हुए. इस दौरान विधायकों ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को अवगत करवाया. जिसपर कलेक्टर ने समस्या की समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

MLA meeting in Jhunjhunu,  Jhunjhunu collector instructions
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 15, 2021, 5:02 PM IST

झुंझुनू. पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दों को लेकर कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई. गौरतलब है कि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पेयजल के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए नियमित समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए थे.

बैठक में जनता जल योजना के बारे में जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने विस्तार से जानकारी दी. बैठक में जल जीवन मिशन, ट्यूबवेल्स की खुदाई और चालू करने की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंताओं और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अगले सात दिन में बचे काम को निपटाने को कहा. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता की जांच का मुद्दा भी विधायकों ने उठाया.

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

बैठक में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने राणीसर गांव में पेयजल आपूर्ति में संबंधित ठेकेदार की मनमानी को लेकर ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में पीएचईडी द्वारा मोटर बदले जाने पर वापस नहीं दिए जाने का मुद्दे पर भी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा.

वहीं सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि विधायक कोष से स्वीकृत राशि से बने ऐसे कुएं जो ड्राई निकले हैं, उनकी सामग्री अन्य जगह पर शिफ्ट की जानी चाहिए. उन्होंने बूंद-बूंद सिंचाई के कनेक्शन लंबित होने पर रोष जताते हुए जल्द निस्तारण की मांग रखी. साथ ही गोठ गांव में पेयजल के लिए पिछले साल स्वीकृत हुए 25 लाख रुपए की राशि के कार्य भी पूरे नहीं होने की शिकायत की. जिस पर जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगा और कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित, यह कहीं से भी हिलने वाली नहीं है: रीटा चौधरी

खेतड़ी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमे ऐसी शिकायतें मिली हैं कि ट्यूबवेल की खुदाई उतनी नहीं होती है, जितनी होनी चाहिए. अधिकारी और अभियंता ठेकेदारों पर नियंत्रण करें. वहीं उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने अगले 20 दिन तक पानी के टैंकर की सप्लाई बढ़ाने की बात कही.

नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि ट्यूबवेल के लिए बोरिंग करवाने से पहले उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को बुलाकर जगह चिह्नित करें और ग्राम पंचायत स्तर पर बनी निरीक्षण समिति की देखरेख में कार्य हो. उन्होंने गांरटी पीरियड में शामिल ट्यूबवेल की सूची भी मांगी.

कलेक्टर बनाएं जांच कमेटी- गुढ़ा

बैठक में उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के तेवर सार्वजनिक विभाग पर खासे तीखे नजर आए. उन्होंने काटली नदी पर बनी पुलिया, सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यों पर नाखुशी जताते हुए कहा कि इन कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए जिला कलेक्टर सानिवि के सेवानिवृत अभियंताओं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक जांच कमेटी बनाएं, जो सानिवि के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करे. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने इस मांग पर सकारात्मक आश्वासन भी दिया. वहीं सानिवि के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी ने सफाई देते हुए बताया कि निर्माण कार्यों की गारंटी पीरियड साढ़े तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष किया गया है. इस बैठक में में सांसद नरेंद्र खीचड़ भी मौजूद रहे.

पढ़ें-सिंघाना में बैंक कर्मचारी से लूट, रुपयों से भरा बैग लेकर नकाबपोश बदमाश फरार

अर्ध निर्मित नाले की सफाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

झुंझुनू के बगड़ कस्बे में दरगाह रोड पर बने नाले में बरसात का पानी भर जाने से वहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए निगम पार्षद कांता सैनी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पार्षद ने दरगाह रोड पर बने नाले की सफाई और गंदे पानी की निकासी की मांग की है.

दरअसल बगड कसबे में दरगाह रोड पर जिस नाले में बरसात का पानी भरा है वह पिछले 1 साल पहले बनना शुरू हुआ था. किसी कारण बस नाले का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया था. अब क्योंकि नाला पूरी तरह नहीं बन पाया था इसीलिए नाले में पहले से ही गंदा पानी जमा रहता है और अब आजकल के बिगड़ते मौसम की वजह से हो रही बारिश ने नाले को लबालब भर दिया है. हालात यह है कि ना तो नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई ही की जा रही है ना जल निकासी हो पा रही है, जिसके चलते आसपास के रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है. गंदे पानी में जहां मक्खी मच्छर पनपकर डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी फैला रहे हैं. वही कोरोना काल में स्थिति और भी गंभीर होती नज़र आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details