झुंझुनू. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नवाचार के तहत महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लगभग 400 स्टाल लगाकर मेला लगाया है. इस मेले का नाम 'अमृता हाट' रखा गया है.
अमृता हाट मेले का हुआ शुभारंभ बता दें कि यह मेला इस बार जिले में चौथी बार लगाया गया है, जिसमें महिलाएं अपने द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाती है और बिक्री करती है. अमृता हाट मेले का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर रवि जैन ने किया.
पढ़ेंःझुंझुनू में 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आगाज
आकर्षित करने के लिए होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर जैन ने बताया कि इनसे महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है और वह अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से करती हैं. इसी बात को लेकर इस अमृता हाट मेले को जिले में लगाया गया है. इस मेले से कामकाजी महिलाएं अपने घर पर रहकर जो वस्तुएं बनाती हैं वह इन मेलों के माध्यम से आम जनता के सामने प्रदर्शित करती है. जिससे कि उनके कला और उनके द्वारा बनाई गई वस्तु आम लोगों तक पहुंच सके और बाजारों में बिकने वाले और प्रोडक्ट से इनकी कीमत भी बहुत कम होती है. यह मेला शुक्रवार से 25 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.