झुंझुनू/खेतड़ी.वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जिला जेल में आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन के तहत अनशन (Jail Policemen on Hunger Strike) पर बैठे कर्मचारियों में से एक महिला कॉन्स्टेबल की शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला कर्मचारी का खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर दो दिन पहले जेल के कर्मचारियों ने वेतन विसंगति के संबंध में पूर्व में हुए समझौते की पालना नहीं होने को लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया था. साथ ही अन्न-त्याग आंदोलन शुरू किया था.
अपनी मांगों को लेकर अनशन पर जेल प्रहरी: महिला जेल प्रहरी सुलोचना भी अपने साथी कर्मचारियों के साथ अनशन पर थी. शनिवार को शाम छह बजे से रात दस बजे तक उसकी क्वार्टर गार्ड में ड्यूटी थी. इस दौरान अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में महिला प्रहरी को खेतड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. जेल के कर्मचारियों ने बताया कि जेल में वर्तमान में 13 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से एक कर्मचारी के छुट्टी पर होने के कारण 12 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनशन पर हैं. इस संबंध में डॉ. हर्ष सौभरी ने बताया कि एक महिला प्रहरी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर आए थे, जिसको ड्रिप और अन्य दवाइयां दी गई है, जिससे उसकी हालत में अभी सुधार है.