झुंझुनू.जिले में सावन में ज्यादा बारिश नहीं हुई. लेकिन, भादो महीने के अभी 5 दिन ही बीते हैं और इनमें से 4 दिनों में रुक-रुक कर अलग-अलग जगह जमकर बारिश हुई है. शुक्रवार को भी दोपहर बाद शुरू हुई और बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा, जिससे शाम को मौसम खुशनुमा हो गया. साथ ही इस बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
पढ़ें:जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर
झुंझुनू और नवलगढ़ में देर रात तेज बारिश हुई. इससे झुंझुनू की सड़कों पर पानी भर गया. इससे पहले शाम 6 बजे तक पिलानी में 15 और बुहाना में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, दिन की शुरूआत उमस और धूप के साथ हुई. दोपहर बाद बादलों की आवाजाही से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके बाद पौने दो बजे बारिश शुरू हुई. पहले हल्की बरसात हुई और शाम 6 बजे के बाद दोबारा बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा.