राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 4 दिन से रुक-रुक कर हो रही है बारिश - सावन में बारिश

झुंझुनू में भादो के महीने में 4 दिनों से रुक-रुक कर अलग-अलग जगह जमकर बारिश हुई है. शुक्रवार को भी दोपहर बाद शुरू हुई और बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा. सावन में ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से फसलें सूख रही थीं. इस बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिला है.

Jhunjhunu News, झुंझुनू में बारिश
झुंझुनू में शुक्रवार को हुई बारिश

By

Published : Aug 15, 2020, 1:39 AM IST

झुंझुनू.जिले में सावन में ज्यादा बारिश नहीं हुई. लेकिन, भादो महीने के अभी 5 दिन ही बीते हैं और इनमें से 4 दिनों में रुक-रुक कर अलग-अलग जगह जमकर बारिश हुई है. शुक्रवार को भी दोपहर बाद शुरू हुई और बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा, जिससे शाम को मौसम खुशनुमा हो गया. साथ ही इस बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

झुंझुनू में शुक्रवार को हुई बारिश

पढ़ें:जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर

झुंझुनू और नवलगढ़ में देर रात तेज बारिश हुई. इससे झुंझुनू की सड़कों पर पानी भर गया. इससे पहले शाम 6 बजे तक पिलानी में 15 और बुहाना में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, दिन की शुरूआत उमस और धूप के साथ हुई. दोपहर बाद बादलों की आवाजाही से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके बाद पौने दो बजे बारिश शुरू हुई. पहले हल्की बरसात हुई और शाम 6 बजे के बाद दोबारा बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा.

जिला मुख्यालय सहित पिलानी, बुहाना, चिड़ावा, बड़बर, पचेरी कलां, भालोठ, बगड़, बाघोली, बिसाऊ सहित अन्य स्थानों पर भी बारिश का दौर जारी रहा. सावन में ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से फसलें सूख रही थीं. ऐसे में किसानों को बेसब्री से बारिश का इंतजार था. इस बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिला है.

पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jkk में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन

गौरतलब है कि ये समय अगेती फसल के पकने का है और ऐसे में उसको अच्छी बारिश की जरूरत होती है. वहीं, दूसरी ओर पछेती फसल भी बारिश की कमी की वजह से मुरझा जाने की स्थिति में आ गई थी. ऐसे में बारिश के बाद अब किसानों की फसलें लहलहा उठेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details