राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: 8 राजकीय कार्यालयों में औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित - कर्मचारी मिले अनुपस्थित

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को झुंझुनू के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने 8 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें 88 कार्मिकों में से 40 कार्मिक अनुपस्थित मिले.

employees found absent, inspection offices in Jhunjhnu
करीब आधा कर्मचारी मिले अनुपस्थित

By

Published : Dec 17, 2020, 8:13 PM IST

झुंझुनू. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है. जिला कलेक्टर उमर दीन खान के आदेशों के तहत तीन स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने 8 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें 88 कार्मिकों में से 40 कार्मिक अनुपस्थित मिले. 39 कार्मिक इस दौरान उपस्थित मिले, जबकि 9 अवकाश पर मिले. जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में 18 में से 17 कार्मिक अनुपस्थित मिले. वहीं संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर कार्यालय में 25 में से 17 अनुपस्थित रहे.

वहीं मलसीसर उपखण्ड अधिकारी ने 6 कार्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें नगर पालिका बिसाउ में 19 सफाई कर्मचारियों में 19 अनुपस्थित मिले. पीएचईडी बिसाउ में 17 में से 17 अनुपस्थित मिले. नगर पालिका बिसाउ में 6 में से 4, उप तहसील बिसाउ में 5 में से 3 अनुपस्थित मिले. झुंझुनू एसडीएम ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया. झुंझुनू में 22 में से 10 अधिशाषी अभियंता, सानिवि के 11 में से 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले. सहा. अभियंता पीएचईडी में 8 में से 3, परमवीर पीरू सिंह रामावि में 16 में से 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले.

वहीं बुहाना उपखण्ड अधिकारी ने 9 कार्यालयों का निरीक्षण किया. इनमें तीन कार्यालयों में एक-एक कार्मिक अनुपस्थित मिले. चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी ने 13 कार्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें पीएचसी बख्तावरपुरा में 11 में से 8, पंचायत समिति में 33 में से 4, नगर पालिका चिड़ावा में 16 में से 4, सहा. वाणिज्य कर अधिकारी कार्यालय में 11 में से 3, पशु चिकित्सालय में 5 में से 2, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी चिड़ावा एवं सीडीपीओ में एक-एक कार्मिक अनुपस्थित मिले हैं.

यह भी पढ़ें-नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी

सूरजगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने 6 कार्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें प्रा.स्वा.केन्द्र काजड़ा में 3, ग्राम पंचायत काजड़ा और फरट में एक-एक कार्मिक अनुपस्थित मिले. इसके अतिरिक्त अन्य उपखण्ड स्तर एवं तहसीलद स्तर के कार्यालयों पर भी औचक निरीक्षण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details