चिड़ावा (झुंझुनू).चिड़ावा कस्बे में गत दिनों बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान चिड़ावा नगरपालिका पार्षद अनूप भगेरिया से संपत नेहरा गैंगस्टर गैंग की ओर से 50 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. इसकी रिपोर्ट चिड़ावा थाने में दी गई थी. ऐसे में पुलिस ने पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर के आगे पहरा बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी पार्षद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
पुलिस कर्मी तैनात कर पूर्व मंडल अध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा दी गई है. वहीं मंगलवार दोपहर बाद झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह चिड़ावा पहुंचे और पूर्व मंडल अध्यक्ष से मामले की जानकारी ली. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ चिड़ावा डिप्टी सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे.
क्या था मामला?
चिड़ावा कस्बे में बीजेपी के पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष और पार्षद अनूप भगेरिया से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेट कॉल के जरिए ये रंगदारी मांगी गई है. वहीं रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. अनूप भगेरिया के मुताबिक, उनके पास 12 डिजिट वाले विदेशी नंबर से फोन आया, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का आदमी बताया. उसने धमकी देते हुए पार्षद से 50 लाख रंगदारी की मांग की. भगेरिया के पास धमकी भरा पहला फोन गुरुवार शाम छह बजे आया था. इसके बाद रात आठ और दस बजे के करीब दो और काॅल आए. वाट्सअप ऑडियो काॅल करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए मांगे. उसने रुपए नहीं देने पर उसने परिणाम भुगतने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:अलवर: मुजरिम पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, कई घायल
बता दें, बात करने वाला बदमाश हरियाणवी लहजे में बात कर रहा था. उसी दिन शाम को दो काॅल उसी नंबर से आने के बाद पार्षद अनूप भगेरिया पुलिस थाने पहुंचे. इससे पहले रिंकू सोनी और उसका साथी भगेरिया से मिलने आए. जिन्होंने अपने परिचितों के जरिए मामला निपटाने की बात कही. बीजेपी पार्षद ने दोनों युवक पर शक होने के कारण उनके खिलाफ रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बता दें, पूर्व मंडल अध्यक्ष ने इस बार बीजेपी की टिकट से चिड़ावा चेयरमैन का चुनाव भी लड़े थे.