झुंझुनूं. जिले में इस साल RTE के तहत बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए स्कूलों में दोगुने आवेदन आए हैं. बता दें कि करीब 16 हजार से अधिक अभिभावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए फार्म अप्लाई किए हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश भर में बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए जयपुर में लॉटरी निकाले जाने के बाद एडमिशन की तस्वीर साफ हो गई है. ऐसे में शिक्षा अधिकारियों की मानें तो पिछले सत्र की वजह से इस सत्र आरटीई के तहत नि:शुल्क आने वाले बच्चों के ज्यादा प्रवेश होंगे.
झुंझुनूं में RTE के तहत इस बार दोगुने आवेदन...8 अप्रैल से होगा एडमिशन - आरटीई
राजस्थान में आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश में इस बार दोगुने आवेदन आए हैं. प्रवेश के लिए जयपुर में लॉटरी निकाले जाने के बाद स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की तस्वीर अब साफ हो गई है.
बता दें कि पिछले सत्र के मुकाबले इस बार आरटीई में प्रवेश लेने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. इस बार अभिभावकों ने आरटीई में प्रवेश के लिए 578 स्कूलों के लिए आवेदन किए हैं. एक तरफ जहां पिछली बार करीब 9000 लॉटरी निकालने जाने के बाद प्रवेश के लिए पात्र बच्चों के अभिभावकों को अपने उचित स्कूलों में रिपोर्ट करनी हुई थी और डॉक्यूमेंट जमा कराने पड़े थे. वहीं इस बार आरटीई के तहत बच्चों को डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद स्कूल संचालकों को 8 अप्रैल से प्रवेश देने होंगे. प्रवेश का यह सिलसिला 21 अप्रैल तक चलेगा.
गौरतलब है कि प्रवेश के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. पहले आवेदन की तिथि 15 मार्च थी. लेकिन बाद में यह बढ़ाई गई और जयपुर में एनआईसी ने 27 मार्च को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली थी. ऐसे में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी कमलेश ततरवाल का कहना है कि आरटीई में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाले जाने के बाद में तस्वीर साफ हो गई है. इस बार 578 स्कूलों में प्रवेश के लिए करीब 16 हजार से अधिक आवेदन आए थे. इस बार पिछले सत्र से दोगने बच्चों के प्रवेश होंगे.