राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी को चाकू से गोदकर थाने पहुंचा पति - पत्नी पर हमला कर थाने पहुंचा पति

झुंझुनू के सिंघाना में एक पति ने चाकूओं से पत्नी पर हमला कर दिया और फिर चाकू लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. आरोपी ने बीचबचाव करने आए बेटे और साली पर भी हमला कर दिया.

jhunjhunu news,  rajasthan news
पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया

By

Published : May 28, 2021, 5:55 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना में एक सिरफिरे पति ने पत्नी पर चाकूओं से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. आरोपी ने बीचबचाव करने आए बेटे पर भी चाकूओं से हमला कर दिया. बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

पढे़ं: shushant singh rajput case: सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, सु'शांत' की जयपुर से जुड़ी हैं खास यादें

सिंघाना के वार्ड 11 में साले के घर पर आकर वार्ड 10 निवासी मुमताज ने अपनी पत्नी मीना के पेट में धारदार चाकू से वार कर दिया. बीच-बचाव करने आए बेटे कालू और साले की पत्नी नजमा पर भी उसने हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी पति सिंघाना थाने गया और मैन गेट पर चाकू रख कर कहा कि मैं मेरी पत्नी को चाकू से मार कर आया हूं. सिंघाना पुलिस ने तुरंत घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटे को झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

पत्नी को चाकू से गोदकर थाने पहुंचा पति

वारदात में घायल हुई साले की पत्नी नजमा ने बताया कि आरोपी मुमताज विदेश में काम करता था. अभी 2 महीने पहले ही वह वापस आया है. पिछले 3 दिनों से वह चाकू से हमला करने की बात कह रहा था. गुरुवार को पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसकी ननद उनके घर आ गई. शुक्रवार सुबह आरोपी चाकू लेकर उसके घर आया और पत्नी को चाकू मार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details