राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो महिला पार्षद पत्नी को पति ने पीटा - झुंझुनूं न्यूज

झुंझुनूं के चिड़ावा में एक महिला पार्षद के साथ उसके पति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. चिड़ावा कस्बे के वार्ड नं 1 की महिला पार्षद सीमा सैनी के साथ उसके पति ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर दी, पार्षद की हालत बिगड़ने पर आस-पास के लोगों द्वारा राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

झुंझुनूं न्यूज, jhunjhunu news

By

Published : Sep 13, 2019, 7:38 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). शराब और जुआं खेलने के लिए रुपए नहीं देने पर एक महिला पार्षद के साथ उसके पति ने मारपीट कर दी. मामला जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नं 1 की महिला पार्षद सीमा सैनी का है, मारपीट में पार्षद सीमा के गंभीर चोटे आई हैं. फिलहाल, उसका चिड़ावा के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

महिला पार्षद के साथ उसके पति ने की मारपीट

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती पार्षद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कल 12 सितंबर को उसके पति सज्जन सैनी ने उसके साथ मारपीट की, उस समय वो घर पर अकेली थी. पार्षद ने बताया कि मारपीट से उसके रीढ़ की हड्डी में चोटे और गले में चोटे आई है. उसके पति ने उसे बाल पकड़कर भी घसीटा, उस दौरान महिला पार्षद के बच्चे यह पूरा वाकया देख रह रहे थे. तभी बच्चे घर से बाहर भागे और जोर-जोर से आवाज लगाकर उनकी मां को बचाने की गुहार लगाने लगे. तभी आस-पड़ौस के लोग बच्चों की आवाज सुनकर वहां पर पहुंचे और तबीयत बिगड़ने पर चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

बता दें ‍कि शुक्रवार सुबह पुलिस भी सरकारी अस्पताल पहुंची तथा महिला पार्षद का मेडिकल भी करवाया है. वहीं सीमा के पिता रोशनलाल पुत्र सूरजभान सैनी निवासी मोहल्ला सैनीपुरा वार्ड 9 महेंद्रगढ़ हरियाणा ने चिड़ावा थाने में रिपोट दी है. सीमा की शादी 10-3-2008 को चिड़ावा के वार्ड 1 निवासी सज्जन कुमार पुत्र धर्मपाल सैनी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सज्जन शराब के नशे में सीमा को पिटाता रहता है, सज्जन को सीमा के पीहर एवं ससुराल दोनों पक्षों ने खूब समझाया, लेकिन सज्जन के सीमा के प्रति रवैये में कुछ भी सुधार नहीं आया.

पढ़ें. भीलवाड़ा में धूमधाम से बप्पा को किया गया विदा, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

सीमा के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि सीमा चिड़ावा नगरपालिका में वार्ड 1 से पार्षद है, जिससे उसको नगरपालिका से भत्ता मिलता है. सीमा का पति सज्जन सीमा से शराब, जुआं के लिए रुपए मांगता है तथा रुपये देने से इंकार करने से मारपीट करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details